shabd-logo

मेरी माँ

31 अक्टूबर 2019

465 बार देखा गया 465

मेरी आवाज भी वो है

मेरा अंदाज़ भी वो है

मेरी सुबह और

मेरी शाम भी वो है।

होता नही दिन

उसके बिना मेरा

मेरी जिंदगी की

शुरुआत भी वो है

उसके बिना मैं अधूरी

मेरी कहानी भी वो है

मेरा किस्सा भी वो है

मेरी कविता की रवानी है वो

मेरी जान मेरी जिंदगानी है वो

कहती है मुझे तू शैतान बहुत है ।

जिद्दी है तू नादान बहुत है

अब उसे क्या कहुँ

उसी के जैसी हुँ मैं

मेरे हर शब्द की दीवानी है वो।

सारा दिन मुझे डांटती रहती है

जरा सा रो दू तो

खुद ही रो देती है वो ।

दुनिया से लड़ जाती है

मेरे ही लिये।

फिर क्यों झूठा गुस्सा

दिखाती है वो।

जान हूँ उसकी

ये भी वो जानती है

बस न जाने इस बात को

क्यों मानती नही है वो

मेरी हर नज्म में

दिखता हैचेहरा जिसका

मेरी गुरु भी है वो

परी की माँ है वो।।।।


प्रेक्षा डॉन गोधा "परी"

दुर्ग छत्तीसगढ़

prajactagodha19@gmail.com


प्रेक्षा डॉन गोधा की अन्य किताबें

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

प्रेक्षा जी बहुत अच्छी रचना है यह आपकी |

1 नवम्बर 2019

प्रफुल्ल पंड्या

प्रफुल्ल पंड्या

वाह वाह क्या बात है

31 अक्टूबर 2019

1

पुरस्कार

4 अक्टूबर 2019
0
1
0

पुरस्कारमेरे अच्छे कर्मों के लिए,मुझे पुरस्कार है मिला।मेरी प्यारी प्यारी बहना,उसका वाह क्या है कहना।धरती मिली है भारत जैसीजो है हमारी माँ के जैसी।ये पर्यावरण मिला है ऐसापिता जैसे सब देते वैसा।और मिले संस्कार महानजैसे प्यारा हिंदुस्तान।एक पुरस्कार और मैं चाहूं,किसी को भूखा न मैं पाऊँ।देना है तो दे द

2

मेरी माँ

31 अक्टूबर 2019
0
0
2

मेरी आवाज भी वो है मेरा अंदाज़ भी वो हैमेरी सुबह और मेरी शाम भी वो है।होता नही दिन उसके बिना मेरामेरी जिंदगी की शुरुआत भी वो हैउसके बिना मैं अधूरीमेरी कहानी भी वो हैमेरा किस्सा भी वो हैमेरी कविता की रवानी है वोमेरी जान मेरी जिंदगानी है वोकहती है मुझे तू शैतान बहुत है ।जिद्दी है तू नादान बहुत हैअब उसे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए